Sunday, April 25, 2010

आयु

समय की कोई आयु नहीं
जीवन की कोई आयु नहीं
प्यार की कोई आयु नहीं
आयु की कोई आयु नहीं

तन की आयु तो है
परन्तु मन की कोई आयु नहीं।
समय की कोई आयु नहीं।

आयु है घर की
है आयु घर के सामान की ।
आयु है नौकरी की
तो आयु है व्यवसाय की
परन्तु कामनाओ की कोई आयु नहीं ।
समय की कोई आयु नहीं ।

आयु है फ्रेम में सजे चित्र की
है आयु रंग की तुलिका की ।
आयु है कलाकार की
परन्तु कला की कोई आयु नहीं ।
समय की कोई आयु नहीं ।

आयु है कविता की
है आयु कविता की किताब की ।
आयु है कथा कथाकार की
परन्तु भावों की कोई आयु नहीं ।
समय की कोई आयु नहीं ।

आयु है तुम्हारे हमारे साथ की
है आयु बच्चों के माता पिता के साथ की।
आयु है दोस्तों के साथ की
परन्तु दोस्ती की कोई आयु नहीं ॥

रेनू 'राजवंशी' गुप्ता

No comments:

Post a Comment