Tuesday, November 1, 2011

लिखते रहे हम औरों की कहानी

लिखते रहे हम औरों की कहानी ,
अपनी कहानी हमसे लिखी नहीं गई
लिखनी भी चाही यदि अपनी कहानी ,
तो सफ़ेद स्याही से लिखी ,
जो हमारे सिवा किसी ओर से पढी नहीं गई
लिखते रहे हम औरों की कहानी ,,,,,,

सोचा था समा लेंगे सबके आंसू ,
दिल के दरिया में
परन्तु आंसूयों का बहा ऐसा समुन्दर ,
कि अपनी नैय्या भी हमसे किनारे लगाईं नहीं गई
लिखते रहे हम औरों की कहानी ,,,,,,,,,,,,

परेशानियां कुछ ख़ास नहीं थी जीवन में ,
परन्तु हमने ओढी चिंतायों की ऐसी मोटी चादर ,
कि खुली हवा मैं हमसे श्वास ली नहीं गई
लिखते रहे हम औरों की कहानी ,,,,

जीने की कला कुछ कठिन तो नहीं थी ,
परुन्तु हम यह कला सीखी नहीं गई
लिखते रहे हम औरों की कहानी ,,,

लाखों करोड़ों सपनों से ,
शुरू की थी हमने जिन्दगी
परन्तु जीवन हुआ वो बेहिसाब ,
एक पाई भी हमसे गिनी नहीं गई
लिखते रहे हम औरों की कहानी ,,,,,

कितने ही काम अधूरे पड़े हैं जीवन में ,
अधूरी कहानियों को मिलाकर ,
एक पूरी कहानी बनाती नहीं
लिखते रहे हम औरों की कहानी ,,,,

रेनू राजवंशी गुप्ता
renurajvanshigupta@gmail.com

No comments:

Post a Comment